नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन दिखने के बाद बगयालदारा में तलाशी अभियान

पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर रविवार देर शाम संदिग्ध ड्रोन की घुसपैठ की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने फैंसिंग के आगे बगयालदरा एवं कलसां क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान में क्षेत्र में तैनात सेना की गढ़ी बटालियन के साथ पुलिस, एसओजी एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार इस तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने देर रात्रि क्षेत्र से नशीले पदार्थों के दो संदिग्ध पैकेट भी बरामद किए हैं। देर रात समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था। वहीं इस मामले में कुछ संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ भी की जा रही है।’

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे सुरक्षाबलों को भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे स्थित बगयालदरा से कलसां तक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा घुसपैठ किए जाने की सूचना मिली। इस पर फेंसिंग के आगे तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

बता दें, जिले में जहां एक तरफ पिछले तीन चार महीनों से पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ के कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं जिले के बगयालदरा में पिछले डेढ़-दो वर्षों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है। क्षेत्र के कुछ लोग उस पार से नशीली वस्तुओं और हथियारों की तस्करी के आरोप में जेल में भी बंद हैं। दो लोगों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।

Back to top button