सालों बाद अचानक ‘कामसूत्र’ की इस एक्ट्रेस ने अपने बयान से चारों तरफ मचाई सनसनी

इस एक्ट्रेस का नाम भैरवी गोस्वामी है। भैरवी ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाने वाली हीरोइनों के लिए कहा है कि कई एक्ट्रेस काम के बदले खुद ही निर्माता-निर्देशकों के साथ सोती हैं। फिर सुपरस्टार बनने के सालों बाद अचानक से वो कहती हैं कि उनका यौन शोषण हुआ था।जानिए क्यों? सालों बाद अचानक 'कामसूत्र' की इस एक्ट्रेस ने अपने बयान से चारों तरफ मचाई सनसनी

भैरवी ने सोशल मीडिया पर ये बयानबाजी की है जिसपर हड़कंप मच गया है। भैरवी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया को पुलिस बना दिया गया है। लोग भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया के अलावा पुलिस नाम की भी चीज होती है। वो सारा न्याय सोशल मीडिया पर हायतौबा मचाकर ही पाना चाहते हैं। 

बता दें कि भैरवी ने 6 साल की उम्र में ही भारत छोड़ दिया था। फिर कई सालों बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करने के लिए वो भारत लौटीं। ‘भेजा फ्राई’ के अलावा भैरवी को My Friend Ganesha 2, Mr. Bhatti on Chutti, हेट स्टोरी में भी देखा जा चुका है।

भैरवी खुद को ‘Sex Goddess’ कहती हैं। उन्होंने फिल्म ‘कामसूत्र’ में बेहद बोल्ड सीन दिए थे। उनका ऐसा बयान देना काफी आपत्तिजनक है। भैरवी ज्यादा फेमस नहीं हैं लेकिन अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।
भैरवी को जानवरों से बहुत प्यार है। इसलिए वो एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट भी हैं। भैरवी को हॉर्स राइडिंग का काफी शौक है और उनके पास 17 घोड़े हैं। भैरवी पैंटालून्स मॉडल क्वेस्ट की विनर भी रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button