अमेरिका के स्कूल में फुटबाल मैच के बाद गोलीबारी, तीन की मौत
अमेरिका के मिसिसिपी में स्कूल में फुटबाल मैच के बाद जीत का जश्न मना रहे लगभग 200 से 300 लोगों पर दो लोगों ने शनिवार तड़के गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। गोलीबारी की यह घटना ले¨क्सगटन, मिसिसिपी से लगभग तीन किलोमीटर दूर होम्स काउंटी कंसोलिडेटेड स्कूल में हुई।
होम्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि जश्न कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों के बीच झगड़े के बाद गोलीबारी हुई, लेकिन पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि झगड़े की शुरुआत कैसे हुई।
नाव हादसे में से 7 लोगों की मौत
उधर, जॉर्जिया स्टेट के सैपेलो द्वीप पर एक नाव हादसे में करीब 7 लोगों की मौत की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि नाव में जश्न मनाने के लिए लोग एकत्र हुए थे। लेकिन नाव की गोदी ढहने के कारण 7 लोग पानी में डूब गए। कई लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया। जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है।