99 टेस्ट के बाद आंकड़ों में देखें उनके और विराट कोहली के बीच का मुकाबला..

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में फैब फोर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को शामिल किया जाता है। इन चारों को ही टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। सबसे ज्यादा बहस इस बात को लेकर है कि स्मिथ और विराट में से कौन इस फॉर्मेट का सबसे सफल बल्लेबाज है?

दोनों ने ही इस फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन किया है और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। एशेज 2023 में स्मिथ जब तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, तो उनके टेस्ट मैचों का शतक पूरा हो जाएगा। स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं कि 99 टेस्ट मैचों में उनके और विराट के स्टैट्स में कौन कितना आगे है? फैब फोर में स्मिथ अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं, जबकि विराट कोहली और जो रूट अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 99 टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने 59.56 के धांसू औसत से कुल 9113 रन बनाए हैं। स्मिथ के खाते में इस दौरान 32 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं। 99 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन भी स्मिथ के नाम ही दर्ज हैं। वहीं अगर बात विराट कोहली की करें, तो उन्होंने 99 टेस्ट मैच में 50.39 की औसत से कुल 7962 रन बनाए हैं। विराट कोहली 27 शतक और 28 पचासा ठोक चुके हैं। 

अब बात करते हैं, जो रूट की, जिन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 49.39 की औसत से कुल 8249 रन बनाए थे। जो रूट ने इस दौरान 19 शतक और 49 शतक लगाए थे। इसके अलावा अपने 100वें टेस्ट मैच में जो रूट ने डबल सेंचुरी मारी थी। रूट ने अपना 100वां टेस्ट मैच भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था। 2021 में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से दमदार जीत दर्ज की थी।

Back to top button