आखिर अब 41 साल बाद सनी का लिखा खत धर्मेंद्र क्यों करना चाहते हैं वायरल…

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ज़मीन से जुड़े इंसान हैं. अपना परिवार उन्हें हमेशा से ही प्रिय रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र अक्सर अपने फार्महाउस, खेती करते हुए जानवरों के साथ तस्वीरे शेयर करते रहते हैं. लेकिन हाल में उन्होंने एक लेटर शेयर किया है जो उन्हें 41 साल पहले बेटे सनी देओल ने लिखा था. वे चाहते हैं कि ये पत्र सभी को पढ़ना चाहिए.आखिर अब 41 साल बाद सनी का लिखा खत धर्मेंद्र क्यों करना चाहते हैं वायरल...

धर्मेंद्र ने कहा, ये पत्र सनी ने 29 जुलाई 1977 में इंग्लैंड से मेरे लिए लिखा था. उस दौरान वह यूके में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे. ये एक गर्व की बात है जिसे मैं शेयर कर रहा हूं और चाहता हूं कि ये वायरल हो. इसमें नौजवानों के लिए संदेश है कि अपने मां-बाप को कभी नज़रअंदाज मत करना. उन्होंने आपको पैदा किया है. आपके स्वास्थ्य. खुशी. की कामना करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है. इसलिए प्लीज उनसे प्रेम करना और उनका ख्याल रखना. एक विनम्र विनती और सलाह है धर्म की तरफ से.’

https://www.instagram.com/p/BlP5D6iHXU6/?utm_source=ig_embed

धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि इस खत की हैंडराइटिंग सनी देओल की है.  सनी अपने पापा से कितना प्यार करते हैं यह बात कहने की जरुरत नहीं है. वे अक्सर अपने पापा के बारे में बात करते हुए इमोशल हो जाते हैं. बता दें, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जमीन से जुड़े इंसान हैं. उन्हें खेती करना, प्रकृति के करीब रहना पसंद है.

https://www.instagram.com/p/BY25Jb7gfbU/?utm_source=ig_embed

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वह पिछले 58 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने 1960 में फिल्म ‘हम भी तेरे दिल भी तेरा’ से डेब्यू किया था. वह आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और जल्द ही वह अपने बेटों के साथ फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आएंगे. धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘मुझे कभी शोर-शराबा पसंद नहीं था. ना मैंने कभी पार्टियां दी है और ना ही कभी ज्यादा पार्टियों में शामिल हुआ हूं. मैं एक आम आदमी हूं जिसकी आम जरूरतें हैं. मुझे दौलत और शोहरत की जगह लोगों के प्यार की जरूरत होती है. अपनों से प्यार मिलना मेरे लिए किसी कामयाबी से कम नहीं है.’

https://www.instagram.com/p/Bc-C42nn9bg/?utm_source=ig_embed

Back to top button