19 साल बाद खुला अजय देवगन और काजोल की शादी का राज, एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

काजोल और अजय देवगन की शादी को 19 साल हो चुके हैं। 24 फरवरी, 1999 में उन्होंने शादी की थी। इस कपल की वेडिंग ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन का प्लान लीक हो चुका है। ‘पिंकविला’ में छपी खबर के मुताबिक काजोल और अजय देवगन अपनी शादी की सालगिरह का जश्न सिंगापुर में मनाएंगे। यहां सेलिब्रेशन की एक और खास वजह है। दरअसल, सिंगापुर में ही दोनों की बेटी न्यासा पढ़ाई कर रही हैं। इसलिए कपल ने यहां जाने का फैसला किया। उनके साथ उनका बेटा युग भी मौजूद होगा।

इसी बीच काजोल ने अजय देवगन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन दोनों का रिश्ता इसी वजह से टिका है क्योंकि वे दोनों अलग हैं। काजोल ने कहा, ‘मैं बहुत बोलती हूं, और अजय शांत रहते हैं। मैं जो भी कहती हूं वह चुपचाप सुनते हैं और समझने की कोशिश भी करते हैं।’ इसी बहाने काजोल ने अगली पीढ़ी को सफल शादी से जुड़ा एक टिप भी दिया है।
काजोल का कहना है कि आज अधिकतर शादियां सिर्फ इसलिए टूट जाती हैं क्योंकि लोग अपने पार्टनर को ‘बेनिफिट ऑफ डाउट’ नहीं देते, उनकी भूल को नजरअंदाज नहीं करते। काजोल ने कहा, ‘एक गलती हुई नहीं कि कपल एक दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं। ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच जंग छिड़ी हो।’ एक्ट्रेस ने कहा कि सफल शादी के लिए जरूरी है कि हम अपने पार्टनर की गलतियों को ठीक करें, उन्हें समझें और समझाएं ना कि कचहरी लगाकर उन्हें गुनहगार साबित करने लगें।