अफरीदी ने भी भविष्यवाणी कर दी कि इस बार फाइनल मैच किसके-किसके बीच खेला जाएगा जानिए पूरी ख़बर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार आस्ट्रेलिया में किया जाएगा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार आस्ट्रेलिया में किया जाएगा और जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट करीब आता जा रहा है इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय देते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का इसे लेकर कुछ अलग ही राय है। अफरीदी ने भी भविष्यवाणी कर दी कि इस बार का फाइनल मैच किसके-किसके बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी

वैसे उन्होंने ये नहीं बताया कि इस बार चैंपियन कौन बनेगा, लेकिन दो फाइनलिस्ट के नाम उन्होंने बता दिए। वैसे जब अफरीदी ने पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया का नाम ले लिया तो जाहिर है कि उनकी नजर में इस बार भारत जीत का दावेदार नहीं है। वहीं शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली की फार्म को लेकर भी अपने विचार जाहिर किए। अफरीदी ने कहा कि क्या विराट कोहली के अंदर अब भी पहले जैसे रिकार्ड बनाने की ललक बाकी है। अफरीदी ने कहा कि कोहली से सबको उम्मीदें हैं और रन बनाने के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। अफरीदी ने ये भी सवाल उठाया कि कोहली में पहले नंबर एक बनने का जज्बा है क्या उनका वो जज्बा अब तक उनके अंदर मौजूद है। आपको बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे के खिलाफ वो क्रिकेट सीरीज से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि वो एशिया कप के लिए टीम में वापसी करेंगे। 

Back to top button