16GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला किफायती फोन लॉन्च

Tecno Spark 30C 5G किफायती सेगमेंट में लॉन्च हो गया है। इसमें 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन को आज से ही फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके 128GB रैम वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये रखी गई है। फोन में बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है।

Tecno ने अफोर्डेबल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है। इसके 8GB रैम वेरिएंट के लिए सेल भी लाइव हो गई है। इस फोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। आइए जानते हैं।

प्राइस और अवेलेबिलिटी
Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसकी सेल आज यानी 21 जनवरी से लाइव हो चुकी है। इसे रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें मिडनाइट शेडो, Azure sky और Aurora Cloud जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। पहली सेल में फोन को खरीदने वालों को बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक मिलेगा।

Tecno Spark 30C 5G स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट स्मार्टफोन में D6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है, साथ में 8GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। इस लिहाज से इसमें 16GB रैम हो जाती है। यह केवल 128GB वेरिएंट में ही आता है।

इसमें 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की एलसीडी IPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन 10 5G बैंड को सपोर्ट करता है। फोन को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाने के लिए IP54 की रेटिंग भी मिली हुई है। कंपनी चार साल तक लैग फ्री परफॉर्मेंस का दावा करती है।

कैमरा और बैटरी सेटअप
कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें 48MP का Sony IMX 82 प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सेंसर दिया गया है। इसमें 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, एनएफसी सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

किन लोगों के लिए बेस्ट है फोन
यह फोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और अपने पसंदीदा ऐप, फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए एकदम सही है। Tecno Spark 30C में स्टाइलिश डिजाइन, वाइब्रेंट डिस्प्ले और एक बड़ी बैटरी मिलती है। यह नया वेरिएंट बजट में फोन खरीदने वालों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

Back to top button