सिर्फ इस शर्त पर मशहूर एडल्ट स्टार ने लड़कों को दिया शादी का ऑफर

जापान और चीन में मशहूर एडल्ट स्टार सारा ओई को अपने दूल्हे का इंतजार है। शादी पूरे तामझाम से होगी। शादी की पूरी रस्में टोकियो के पास मौजूद पॉश इलाके ओडाइबा में निभाई जाएंगी। सारा ओई को किसी हैंडसम या अमीर दूल्हे का इंतजार नहीं है। उनकी बस एक शर्त है…

कंपनी का कहना है कि इस सुविधा के जरिए लोगों को मौका मिलेगा कि वह एक्ट्रेस से शादी करने का अपना सपना पूरा कर सकें। हालांकि, हर शादी के लिए सारा ओई 350,000 येन यानी करीब 2.12 लाख रुपये बतौर फीस लेंगी।
शादी की तैयारियों के लिए दूल्हे को तीन हफ्ते का वक्त मिलेगा। वह एक्ट्रेस के साथ मिलकर अपनी शादी प्लान कर सकते हैं। दूल्हों को शादी के लिए कपड़े भी किराए पर मिलेंगे। मेकअप और हेयरस्टाइलिंग की भी सुविधा दी जाएगी। इवेंट में फोटोग्राफर भी बुलाया जाएगा और याद के तौर पर लड़कों को छह तस्वीरें भी रखने को मिलेंगी।