राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने पशु परिचारक या पशु परिचारक भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल हेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) या (rssb.rajasthan.gov.in) से RSSB पशु परिचारक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 5934 पशु परिचारक के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
पशु परिचारक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
परीक्षा तिथि
इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम 1, 2 और 3 दिसंबर, 2024 को निर्धारित है। पेपर दो पालियों में आयोजित किए जाएंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
इन दिशानिर्देशों का जरूर करें पालन
उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने के समय से 2 घंटे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचें।
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से 1 घंटे पहले तक परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति है।
अपना एडमिट कार्ड (प्रिंटआउट) और अपना मूल आधार कार्ड जिसमें आपकी फोटो और जन्मतिथि हो, साथ जरूर लेकर आएं। अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस केवल विशेष परिस्थितियों में ही स्वीकार किए जाएंगे।
परीक्षा स्थल पर अपना नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ (2.5 सेमी x 2.5 सेमी) और नीला बॉलपॉइंट पेन लेकर आएं।
किसी भी प्रकार की घड़ी, पेन (नीले बॉलपॉइंट के अलावा), पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, नोटपैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, स्कैनर, पुस्तक, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्लाइड, रूलर, किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, हथियार आदि पूर्णतया प्रतिबंधित हैं।
कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जर्किन, ब्लेजर, शॉल आदि न पहनें। अभ्यर्थियों को बिना जेब वाली शर्ट, बिना बड़े बटन वाला स्वेटर पहनना चाहिए। शर्ट पर किसी भी तरह का बैज आदि नहीं होना चाहिए।
महिला उम्मीदवारों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन सकती हैं, लेकिन उसमें बड़े बटन, धातु के बटन, ब्रोच, बैज, फूल आदि नहीं होने चाहिए।
पतली लाख या कांच की चूड़ियों को छोड़कर किसी भी अन्य प्रकार के आभूषण सख्त वर्जित हैं।
एडमिट कार्ड ऐसे करें करें?
आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
एडमिट कार्ड टैब खोलें।
पशु परिचर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर दाईं ओर दिए गए ‘एडमिट कार्ड प्राप्त करें’ लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना आवेदन क्रमांक और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रिन पर दिखेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक कॉपी ले लें।