राजस्थान कांस्टेबल प्रवीणता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
राजस्थान पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (प्रवीणता परीक्षा) 2023 प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। योग्य आवेदकों के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जा चुके हैं। उम्मीदवार यहां से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल के पद भरेगा।
कब होगी परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की प्रवीणता परीक्षा 23 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। राजस्थान राज्य पुलिस बल में कांस्टेबल के 3578 पद हैं, जिन्हें भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। 13 और 14 जून 2023 को आयोजित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 सितंबर 2024 को घोषित किया गया। सीबीटी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी अब दक्षता परीक्षा देंगे।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in देखें ।
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, कांस्टेबल पीटी एडमिट कार्ड 2023 के लिए लिंक का चयन करें।
आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
अपनी लॉगिन जानकारी डालें और इसे भेजें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
अपने रिकार्ड के लिए प्रवेश टिकट प्रिंट कर लें।
महत्वपूर्ण बातें
परीक्षा के दिन, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रवेश पत्र 2023 के साथ वैध फोटो आईडी भी दिखानी होगी। यदि परीक्षार्थियों के पास राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रवेश पत्र नहीं है, तो उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा मूल्यांकन किया जाएगा।