पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल: 10 IAS और 22 PCS के तबादले
पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने शुक्रवार को 10 आईएएस और 22 पीसीएस अफसरों के तबादले किए। इस तबादले में कई सीनियर आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार देकर उनकी जिम्मेदारी बढ़ाई है। 1994 बैच के आईएएस विकास प्रताप को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनेंशियल कमिश्नर एक्साइज के अलावा गवर्नेंस रिफोर्म एंड पब्लिक ग्रीवेंसेसिज के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार सौंपा गया है।
इसी बैच के आईएएस अलोक शेखर को उनके कार्यभार में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कोऑपरेशन का चार्ज सौंपा गया है। 1996 बैच के आईएएस अजॉय कुमार सिन्हा को वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के अलावा कार्यभार बढ़ाते हुए न्यू एंड रिन्युअल एनर्जी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर, 2000 बैच के आईएएस कुमार राहुल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार सौंपा है।
2001 बैच के आईएएस प्रियांक भारती को विज्ञान, तकनीक एवं पर्यावरण विभाग के प्रशासनिक सचिव के अलावा वन्य एवं वन जीव विभाग के प्रशासनिक सचिव का कार्यभार सौंपा है। आईएएस शीना अग्रवाल को आईआरडी का जॉइंट डेवलपमेंट कमिश्नर एवं नरेगा का एडिशनल कमिश्नर का कार्यभार सौंपा है। आईएएस संदीप कुमार को कोऑपरेटिव सोसाइटीज का एडिशनल रजिस्ट्रार एडमिन, आईएएस सागर सेतिया को उच्च शिक्षा का अतिरिक्त सचिव, रविंदर सिंह को श्रम विभाग के अतिरिक्त सचिव और आईएएस हरजिंदर सिंह को लुधियाना एडीसी से गुरदासपुर एडीसी का कार्यभार सौंपा है।
22 पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ
पीसीएस दलजीत कौर को पंजाब इन्फोटेक का एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर, पीसीएस राकेश कुमार को जालंधर नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त, पीसीएस अनमोल सिंह धालीवाल को एडीसी एसएएस नगर, पीसीएस अमरजीत को एडीसी लुधियाना, पीसीएस सुरिंदर सिंह को अमृतसर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त, पीसीएस कनु ठिंड को इंडस्ट्री और काॅमर्स विभाग के निदेशक के साथ राज्य पर्यावरण मूल्यांकन अथॉरिटी का सदस्य सचिव, पीसीएस सिमरप्रीत को पटियाला पब्लिक वर्क के डिप्टी डायरेक्टर, पीसीएस कंवलजीत सिंह को एसडीएम दुसैया के साथ एसडीएम मुकेरियां का कार्यभार, पीसीएस रोहित गुप्ता को एडीसी लुधियाना, जय इंद्र सिंह को अमृतसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, मंजीत कौर को एसडीएम भवानीगढ़ और आरटीओ संगरूर, करमजीत सिंह को संगरूर सीएम फील्ड ऑफिसर, परलीन कौर बराड़ को एसएएस नगर पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सचिव, जसलीन कौर को एसडीएम लुधियाना ईस्ट, पीसीएस प्रीतइंद्र सिंह बैंस को एसडीएम भीखीविंड, रिचा गोयल को एस्टेट ऑफिसर पटियाला, गुरदेव सिंह धाम को एसडीएम पटियाला, रविंदर कुमार बंसल को एसडीएम बालाचौर, मंजीत सिंह रजला को एसडीएम गुरदासपुर, जसपाल सिंह बराड़ को एसडीएम गिद्दड़बाहा, चेतन बंगर को एसडीएम अमलोह और नवजोत शर्मा को पटियाला सीएम फील्ड ऑफिसर का कार्यभार सौंपा है।