आज जारी होंगे आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन भर्ती (RRB Technician CEN 02/2024) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 15 दिसंबर 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
आरआरबी टेक्नीशियन (RRB Technician CEN 02/2024) भर्ती में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए आज यानी 15 दिसंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से रेल भर्ती बोर्ड चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
कब होगी परीक्षा
आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन (CEN 02/2024 Technician) परीक्षा का आयोजन 19, 20, 23, 24 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। चूंकि परीक्षा से 4 दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी किये जाने हैं, ऐसे में उम्मीद है कि आज एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
आरआरबी टेक्नीशियन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर CEN 02/2024 Technician बॉक्स में क्लिक करना होगा।
अब अगले पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण संख्या/ Registration Number, उपयोगकर्ता पासवर्ड/ User Password (Date of Birth) दर्ज करें और दिया गया कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के हिसाब से 4 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। आज केवल 19 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे। इसके बाद कल 20 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। इसी के अनुसार अन्य डेट्स की परीक्षा के 4 दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 14298 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 1092, टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 8052 पद और वर्कशॉप एवं PSu के लिए 5154 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से 8 अप्रैल 2024 तक पूर्ण की गई थी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।