बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल पहुंचा 404 पार, स्थिति हुई गंभीर

देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में प्रदूषण स्तर बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। बहादुरगढ़ का एक्यूआई लेवल 404 पर हो गया है। पिछले 24 घंटे में यहां पर पीएम 2.5 पार्टिकल्स का मैक्सिमम लेवल 481 दर्ज किया गया, तो वहीं पीएम 10 पार्टिकल्स का मैक्सिमम लेवल 458 रहा। यहां बढ़ता प्रदूषण और टूटी सड़कों के कारण उड़ रही धूल लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है। सुबह सवेरे स्मॉग की चादर चारों तरफ फैली हुई दिखाई दी। जिसकी वजह से सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि बहादुरगढ़ में दिवाली के बाद से ही लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि दिवाली से पहले हुई हल्की बरसात ने प्रदूषण स्तर बेहद कम कर दिया था। लेकिन दीपावली के दिन जलाए गए अंधाधुन प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलने के कारण यह प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ गया है। शहर में अधिकतर सड़के टूटी हुई है। जहां से वाहनों के आवागमन के कारण भारी मात्रा में धूल उड़ती है। इतना ही नहीं सड़क किनारे खुलेआम कूड़ा भी जलता हुआ देखा जा सकता है।

वहीं प्रदूषण स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां के स्थानीय निवासियों की आंखों में जलन भी हो रही है। शहर के सामान्य अस्पताल में इस तरह के रोगियों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर प्रदूषण कम करने के प्रयास बेहद कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में आम लोगों को ही स्वयं जागरूक होना होगा। लोगों को कूड़ा जलाने से बचना चाहिए और अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करना चाहिए।

Back to top button