एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ने की दूसरी शादी, लेकिन इस बार 7 की जगह लिए सिर्फ 3 फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद की बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं, ये तो सब जानते ही हैं। गुरुवार को ही उनकी गोदभराई भी हुई थी, जिसके साथ-साथ उन्होंने पति भरत तख्तानी के साथ दोबारा फेरे भी लिए हैं। लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि दूसरी शादी के दौरान दोनों ने 7 फेरे लेने की जगह सिर्फ 3 फेरे ही लिए हैं।

शाहरुख की बेटी सुहाना का ये सेक्सी डांस वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फंक्शन में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ जया बच्चन और डिंपल कपाड़िया भी शामिल थीं।

Godh bharai for my darling @imeshadeol ! May the universe conspire to bless our babieeeeeees always!! #preggerbesties #bumpbuddies #bff

A post shared by Shilarna Vaze aka Chef Chinu (@chefchinugaiagourmet) on


इस फंक्शन में ईशा की बड़ी बहन अहाना भी अपने पति और बेटे के साथ मौजूद थीं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसे खबर आई थी कि ईशा देआल जल्‍द ही दोबारा शादी करने जा रही हैं। लेकिन बता दें कि ये शादी उन्हें सिर्फ गोद भराई की रस्म के लिए ही करनी थी। एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि जब 29 जून, 2012 को उनकी शादी हुई थी तब मां (हेमा मालिनी) ने त्रिरुपति से पंडित बुलाए थे जो सिर्फ तमिल बोल रहे थे और हमारे परिवार और दोस्‍तों को कुछ समझ नहीं आया था। ऐसे में इस बार हम सिंधी पंडित लाएंगे जो हिंदी भी बोलेंगे ताकि मेरे ससुरालवाले भी समझ सकें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button