इस एक्ट्रेस ने 12 साल छोटी लड़की से की दूसरी शादी, पहली दुल्हन से हुआ तलाक

कॉमेडियन और एक्टर रसेल ब्रांड ने अपनी गर्लफ्रेंड लौरा गैलाहार से शादी कर ली है। दोनों ने इंग्लैंड में एक निजी समारोह में शादी की जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे।

बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम पर दिखाया अपना हॉट अंदाज

Actor Russell Brand married his girlfriend Laura Galahar

लौरा लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। दोनों की मुलाकात साल 2007 में हुई थी। रसेल और लौरा ने साल 2015 से डेट करना शुरू किया था और अगले ही साल रसेल ने ये खुलासा किया था कि वो पिता बनने वाले हैं। नवंबर 2016 में लौरा ने बेटी मेबल को जन्म दिया। लौरा रसेल से 12 साल छोटी हैं।

हर रात सोने से पहले ये करती हैं जरीन खान, देख हिल जाएंगे आप

रसेल इससे पहले सिंगर कैटी पेरी के साथ रिलेशनशिप में थे। कुछ टाइम डेट करने के बाद दोनों ने भारत में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद ही रसेल ने आपसी मतभेदों के चलते कैटी से तलाक फाइल किया था।

कैटी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया था कि उनके बच्चे न चाहने के कारण उनकी शादी नहीं चल पाई। इसके कुछ ही समय बाद एक इंटरव्यु में रसेल ने खुलासा किया था कि वो कैटी से बेहद प्यार करते थे लेकिन उनकी शादी नहीं टिक पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button