फिल्म शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे अभिनेता इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों कश्मीर पहुंचे हुए हैं। एक फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता घाटी आए हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामुला में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान इमरान सैनिक वर्दी में नजर आए।

अभिनेता के फैंस उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बेताब दिखे। वहीं, शूटिंग से रुखसत होकर उन्होंने भी लोगों के साथ कुछ फोटो क्लिक कराए।

बताया जा रहा है कि इमरान फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की शूटिंग के सिलसिले में घाटी पहुंचे हैं। हाल ही में इस फिल्म के बारे में घोषणा की गई है।

माना जा रहा है कि फिल्म में इमरान को एक खतरनाक मिशन पर दिखाया जाएगा। उन्हें संवेदनशील स्थिति को संभालने के लिए कश्मीर भेजा जाता है।

Back to top button