यूपी पुलिस का एक्शन: मुठभेड़ में डी-92 गैंग का लीडर गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर पुलिस की शुक्रवार की सुबह केशवपुर जंगल के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में रंगदारी वसूलने वाले डी-92 गैंग के गैंग लीडर रफीक के पैर में गोली लगी। पुलिस ने रफीक के साथ ही उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से असलहा, कारतूस, रंगदारी के रुपये व एक बलेनो कार बरामद किया है।

यह है पूरा मामला
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय को सूचना मिली कि पांच जून को एक महिला के साथ दो व्यक्तियों ने उसका वीडियो बनाकर जान माल की धमकी देकर रंगदारी वसूले थे। वह दोनों व्यक्ति इस समय बनकट की तरफ से बलेनो कार से जीयनपुर के तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने हमराहियों के साथ केशवपुर जंगल के पास दोनों तरफ छिपकर उनके आने का इंतजार करने लगे।

थोड़ी देर के बाद एक बलेनो कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया। जिस पर वे तेजी से केशवपुर जंगल में जाने वाले खडंजे के रास्ते की तरफ गाडी घुमाकर भागने लगे। कुछ दूर जाकर उनकी गाड़ी रुक गई। गाड़ी से दो व्यक्ति जल्दी से दरवाजा खोलकर उतरे, जिसमें से एक व्यक्ति ने तेज आवाज में कहा कि पुलिस वाले हैं गोली मार दो। इस पर चालक सीट से उतरे व्यक्ति ने पुलिस वालों को लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा।

इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश के साथ उसके एक साथी को पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान रफीक पुत्र यूनुस निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर के रूप में हुई। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान कौसेर अहमद पुत्र इसिमदार शेख निवासी जयराजपुर थाना बिलरियागंज के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Back to top button