संक्रमितों का आकड़ा हुआ 15 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 48512 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,512 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,31,669 हो गई है। जिनमें से 5,09,447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। 

हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर उतरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमानों को वाटर सैल्यूट दिया जाएगा। उस समय एयरबेस पर वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। 

मणिपुर के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस), इंफाल में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। आरआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को पहले से ही कई बीमारियां थीं।

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 328 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 38,964 हो गई है। जिनमें से 10,745 सक्रिय मामले हैं, 27,569 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 650 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नोएडा स्टेडियम को बुधवार को समय में कटौती के साथ खिलाड़ियों और आम जनता के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अंडमान-निकोबार प्रशासन ने एक अगस्त से सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1068 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 29,175 हो गई है। जिसमें से 18,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10,920 सक्रिय मामले हैं।

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,31,669 हो गई है। जिनमें से 5,09,447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,512 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 390 हो गई है। जिनमें से एक की मौत हो गई है और 196 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने यह जानकारी दी।

मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान के साहू और महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवान सोमनाथ महाजन ने मंगलवार को एक 52 वर्षीय यात्री की जान बचाई, जो चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच फिसल गया था।

Back to top button