AC से टपक रहा है पानी? जानें फिक्स करने का सबसे आसान तरीका

क्या आपके AC से भी पानी टपक रहा है? यह समस्या ड्रेनेज पाइप के ब्लॉक होने एयर फिल्टर के चोक होने या गैस प्रेशर कम होने के कारण हो सकती है। ड्रेनेज पाइप को साफ करें एयर फिल्टर को नियमित रूप से क्लीन करें और गैस प्रेशर की जांच करवाएं।
पिछले कई दिनों से कुछ इलाकों में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से मौसम में नमी काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस नमी से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग अब AC को ड्राई मोड पर इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन AC को इस मोड पर चलने से कई बार AC से पानी भी टपकाने लगता है। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अक्सर लोग इसे बड़ी दिक्कत समझ लेते हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ आसान वजहें होती हैं, जिन्हें ठीक करना भी मुश्किल नहीं है। चलिए पहले जानते हैं आखिर AC से क्यों टपकता है पानी?
AC से क्यों टपकता है पानी?
AC से पानी टपकने की सबसे बड़ी वजह तो ड्रेनेज पाइप पाइप क ब्लॉक होना है। गंदगी या धूल जमने से पानी बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। जिसके बाद AC हवा के साथ पानी भी फेंकने लगता है या एक साइड से पानी टपकने लगता है। इतना ही नहीं कभी कभी एयर फिल्टर चोक हो जाने की वजह से भी AC से पानी टपकने लगता है, यानी जब फिल्टर में धूल जमा हो जाती है, तो हवा का फ्लो रुक जाता है और पानी जमा होकर टपकने लगता है।
इसके अलावा, कम गैस प्रेशर भी AC से पानी टपकने की वजह हो सकता है। दरअसल गैस कम होने से कूलिंग कॉइल जम जाती है और बर्फ पिघलने पर पानी टपकता है। कभी कभी तो ऐसा भी देखा गया है कि गलत इंस्टॉलेशन के कारण भी AC से पानी टपकने लगता है, कभी-कभी एसी का एंगल सही न होने से पानी टपकने लगता है।
कैसे करें ठीक?
इस समस्या को फिक्स करने के लिए सबसे पहले तो ड्रेनेज पाइप की सफाई करें और चेक करें कि क्या पानी आसानी से बाहर निकल रहा है।
इसके बाद एयर फिल्टर को महीने में कम से कम एक बार जरूर क्लीन करें।
अगर आपको ऐसा लग रहा है AC में गैस कम है, तो टेक्नीशियन से एक बार इसकी सर्विस जरूर कराएं।
इसके अलावा इंस्टॉलेशन में समस्या है तो एसी को सही एंगल पर सेट करवाएं।
ये छोटा-सा जुगाड़ भी करें ट्राई
एसी को सही एंगल पर सेट करने के लिए आप एक छोटा-सा जुगाड़ भी कर सकते हैं। आपको जिस तरफ लग रहा है कि AC ज्यादा झुका हुआ है तो उस साइड एक पेपर को फोल्ड करके जिन हुक्स पर AC लगा है वहां इस पेपर को एडजस्ट करें और AC का एंगल सही करें। इससे भी आपकी ये पानी टपकने वाली समस्या दूर हो सकती है। वहीं, अगर इन सभी तरीकों के बाद भी पानी टपक रहा है, तो तुरंत किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाएं।