बड़े-बड़े सितारों की पड़ोसन बनी कंगना, खरीदा करोड़ों का बंगला

अरसे बाद कंगना रनौत के बारे में एेसी कोई खबर आई है जिसका किसी विवाद से संबंध नहीं है। खबर है कि आखिर कंगना ने मुंबई में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीद ही ली।कंगना रनौत

मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगना ने एक बंगला खरीदा है। इस इलाके में काफी सितारे रहते हैं। वे अब बड़े-बड़े सितारों की पड़ोसी बन गई हैं। बांद्रा स्थित इस जगह का उपयोग वे अपने ऑफिस के लिए करेंगी।

इस फोटो की वजह से ट्रोल हुई प्रियंका, लोगों ने कहा-अब दिखने लगी उम्र

कंगना के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का पूरा काम यहां से चलेगा। ये बंगला नरगिस दत्त रोड पर है और लगभग 3000 वर्गफीट जगह में फैला है। लगभग 600 वर्गफीट जगह तो केवल पार्किंग के लिए छोड़ी गई है। ये चार मंजिला इमारत है, जिसे 20.70 करोड़ रुपए में कंगना ने खरीदा है। इसकी रजिस्ट्री सितंबर महीने में ही हो गई थी।

कंगना अभी अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के काम में व्यस्त हैं। बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ कंगना की ख़ास फ़िल्मों में से एक है। कंगना ने फ़िल्म की लांचिंग वाराणसी में की थी। फ़िल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं और अहम् दृश्यों की शूटिंग हैदराबाद में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button