अविनाश मिश्रा की मम्मी को नहीं पसंद आई बेटे की च्वॉइस, Eisha Singh को लेकर कही शॉकिंग बात
रियलिटी शो पसंद करने वालों के लिए बिग बॉस महज एक शो नहीं, बल्कि उनका इमोशन है। घर में टास्क में किस कंटेस्टेंट ने क्या गलती की, कौन इस सीजन का सबसे सेल्फिश सदस्य है, किसने अब तक शो में कुछ नहीं किया है और कौन सा कंटेस्टेंट सीजन जीतना डिजर्व करता है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर दिन इस शो के फैंस का डिस्कशन चलता है।
बिग बॉस 18 भी अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चला है। 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए सलमान खान के इस विवादित शो में अब सिर्फ 10 सदस्य बाकी हैं, जो ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। बिग बॉस के कई ऐसे एक्स कंटेस्टेंट हैं, जो करणवीर मेहरा से लेकर विवियन और अविनाश मिश्रा सहित सभी के गेम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस हफ्ते फैमिली वीक होगा, जहां सभी के परिवार वाले शो में जाएंगे। हालांकि, घर में एंट्री लेने से पहले ही अविनाश मिश्रा की मम्मी ने ईशा को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जो बहुत ही शॉकिंग है।
अविनाश मिश्रा की मम्मी को नहीं पसंद ईशा सिंह?
अब बिग बॉस 18 में जाकर अविनाश मिश्रा की मम्मी उन्हें क्या सलाह देती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, उससे पहले एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे की सबसे प्रिय दोस्त ईशा सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है और उन्हें सबसे मतलबी बताया है।
अविनाश की मां से जब ये पूछा गया कि उनका अपने बेटे की ईशा सिंह से बॉन्डिंग पर क्या कहना है, तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा,
“सलमान सर ने ईशा को लेकर जो कुछ भी कहा है, उसके बाद मैं कुछ नहीं कह सकती। ईशा का अगर आप गेम देखें, तो साफ दिखता है कि वह अविनाश का इस्तेमाल कर रही है। जब भी अविनाश को सपोर्ट करने की बारी आती है, वह कदम पीछे खींच लेती है और रजत के पास चली जाती है, सोचती है वह उसे नॉमिनेशन से बचा लेगा। अगर आपको खुद को बचाना है, तो अपनी गेम खेलिए, लेकिन इस तरह मतलबी होकर कभी इधर कभी उधर जाना, मुझे ये सच्ची दोस्ती नहीं लगती”।
इस कंटेस्टेंट को बताया अविनाश मिश्रा का सच्चा दोस्त
अविनाश मिश्रा की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा घर में ईशा से दूर रहे, क्योंकि घर में वह किसी और के करीब इतना ज्यादा नहीं हैं। इस इंटरव्यू में ही एक्टर की मम्मी ने विवियन डीसेना को अविनाश का सबसे अच्छा दोस्त बताया।
ईशा सिंह को तो अविनाश की मां ने रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के लिए ऐसी बहू की तलाश कर रही हैं, जो बहुत ही शांत हो। आपको बता दें कि अविनाश मिश्रा को इस सीजन के टॉप खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है।