अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में काम करना पड़ा भारी, पलटन ने खड़ी की मुसीबत

अभिषेक बच्चन अपने करिअर को संवारने के लिए जी-जीन से जुटे हैं लेकिन 2016 में ‘हाउसफुल-3’ के बाद इस साल आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां’ उनके लिए मुश्किल का सबब बन गई है। वह अपने पहले डायरेक्टर जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘पटलन’ में नजर आने वाले थे, जो सात सितंबर को रिलीज होगी। ऐन वक्त पर अभिषेक ने फिल्म से इंकार कर दिया था।
अब समस्या यह कि ‘मनमर्जिया’ के मेकर्स ने भी फिल्म सात सितंबर को रिलीज करने का फैसला किया है। अभिषेक के निर्माताओं को मना रहे हैं कि फिल्म की रिलीज डेट बदल दें, मगर फिलहाल यह संभव नहीं दिख रहा।
साल 2000 में दत्ता ने अभिषेक को लेकर उनकी पहली फिल्म ‘रिफ्यूजी’ बनाई थी। अभिषेक सोच में पड़े हैं कि मीडिया में इस सवाल का जवाब कैसे देंगे कि वह उन्हें मौका देने वाले मेकर की फिल्म से टकरा रहे हैं, वह भी तब जब उन्हें जे.पी. दत्ता ‘पटलन’ में भी लेने वाले थे।
असल में अभिषेक ने निर्माताओं से कहा कि वह ‘मनमर्जिया’ की रिलीज एक हफ्ते आगे बढ़ा दें परंतु मुश्किल यह है कि ऐसा होने पर 14 सितंबर को उन्हें अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऐला’ से टकरना पड़ेगा।
फिल्म में काजोल नजर आएंगी। अभिषेक और अजय बचपन के दोस्त हैं। अभिषेक इस दोस्ती में भी कोई टकराव नहीं चाहते। कुल मिलाकर वह असमंजस हैं कि आखिर मनमर्जियां के निर्माता आनंद एल.राय और निर्देशक अनुराग कश्यप को कैसे रिलीज डेट बदलने के लिए तैयार करें।