Abhishek Bachachan के साथ लिंकअप पर पहली बार बोलीं Nimrat Kaur

निमरत कौर (Nimrat Kaur) पिछले साल अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं। दोनों ने फिल्म दसवीं में साथ में काम किया था।

मुझे दया आती है – निमरत
रिपोर्टों में दावा किया गया था कि ‘दसवीं’की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी भी ट्रोल्स और अटकलों का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया, लेकिन निमरत ने हाल ही में इसका जवाब दिया है। निमरत ने कहा कि उन्हें उन लोगों पर दया आती है जो अफवाहें फैलाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं।

मैं सोशल मीडिया चलाने मुंबई नहीं आई- निमरत
अपनी निजी ज़िंदगी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में बात करते हुए, निमरत ने न्यूज़18 शेषशक्ति कार्यक्रम के दौरान कहा, “सोशल मीडिया अपने आप में एक अमीबा की तरह है। यह कभी भी, कहीं भी, किसी भी कारण से उभर सकता है चाहे कोई कारण हो या न हो। मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट हूं कि जीवन में मेरा ध्यान किस पर होना चाहिए। मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई थी। उस समय तो इसका अस्तित्व भी नहीं था। हमारे पास स्मार्टफोन भी नहीं थे।”

ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ट्रोल्स को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्य और उद्देश्य अच्छा काम करना है, न कि उन व्यर्थ चीजों पर समय बर्बाद करना। यहां लोगों के पास बहुत खाली समय है। सच कहूं तो मुझे उन पर दया आती है। उन्हें अपने जीवन या अपने समय के साथ कुछ बेहतर करना चाहिए। यह व्यर्थ है,उनके समय और जीवन की पूरी बर्बादी है। मुझे उनके पालन-पोषण और उनके परिवारों के लिए दुख होता है।”

एक्ट्रेस के पास नहीं फालतू समय
अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे उनके लिए बुरा लगता है। अगर सड़क पर कोई अनजान व्यक्ति आपसे कुछ बेकार की बात कह दे, तो क्या आप बुरा मान जाएंगी? जाहिर है, वह व्यक्ति दर्द में है और उसे मदद की जरूरत है। मुझे ज़िंदगी में बहुत कुछ करना है, आगे बहुत लंबा सफर तय करना है। मेरे पास वाकई इन सब बकवास के लिए वक़्त नहीं है।”

दसवीं में साथ किया था काम
बता दें कि दसवीं साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में निमरत ने अभिषेक की पत्नी की भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन इसे आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button