जनवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और बाजार, यहां चेक करें हॉलिडे लिस्ट

कल से नया साल शुरू होने वाला है। इस साल भी कई मौके पर बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रहती है। अगर आप भी जनवरी महीने में अपने फाइनेंशियल काम के बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए।

जनवरी 2024 में कई त्योहार और नेशनल हॉलिडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे 2024 की लिस्ट जारी कर दी है।

बैंक हॉलिडे लिस्ट – जनवरी 2024
आरबीआई हर महीने के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है। केंद्रीय बैंक ने जनवरी 2024 के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। आप आरीबीआई की वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

हर महीने रविवार, के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि जनवरी 2024 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीखकारण स्थान
1 जनवरीनए साल का पहला दिनऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
2 जनवरीन्यू ईयर सेलेब्रेशनऐजावल
7 जनवरीरविवारसभी जगह
11 जनवरीमिशनरी दिवसऐजावल
13 जनवरीदूसरा शनिवारसभी जगह
14 जनवरीरविवारसभी जगह
15 जनवरीमकर संक्रांति,पोंगलबेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश, तेलंगाना
16 जनवरीतिरुवल्लुवर दिवसचेन्नई
17 जनवरीउझावर थिरुनलचेन्नई
21 जनवरीरविवार सभी जगह
22 जनवरी  इमोइनु इरत्पा इंफाल
23 जनवरीगान-नगाई इंफाल
25 जनवरीमोहम्मद हजरत अली जन्मदिनचेन्नई, कानपुर, लखनऊ
26 जनवरीगणतंत्र दिवससभी जगह
27 जनवरीचौथा शनिवारसभी जगह
28 जनवरीरविवारसभी जगह

जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

शेयर बाजार में एक हफ्ते में केवल 5 दिन ही कारोबार होता है। हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। जनवरी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवल के मौके पर शेयर बाजार बंद रहता है।

Back to top button