आते ही पत्नी को चूम बैठे आमिर खान, वीडियो शेयर कर बताया प्लान

आमिर खान जोधपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे थे। आज उनका 53वां जन्मदिन है। बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए वो मुंबई आ गए। आमिर को रिसीव करने के लिए उनकी पत्नी किरण राव एयपोर्ट पहुंची।

https://twitter.com/aamir_khan/status/973857730082390016
इंस्टाग्राम पर आने के 12 घंटे के अंदर ही आमिर को ब्लू टिक मिला और 26 हजार फॉलोवर भी हो गए। फैंस को उनके पहले पोस्ट का बेसब्री से इंतजार था। फैंस को ज्यादा इंतजार न कराते हुए आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर पोस्ट कर दी।
https://twitter.com/aamir_khan/status/945568818675384320
आमिर खान ने सबसे पहले अपनी मां जीनत हुसैन की फोटो को शेयर किया है। आमिर अपनी मां के काफी करीब रहे हैं और इसलिए इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने पर उन्होंने सबसे पहले अपनी मां की फोटो शेयर की।
अगर बात की जाए फिल्मों की तो पिछले कुछ साल में आमिर खान ने साबित कर दिया है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे उनका बोलबाला है। भारत के साथ-साथ चीन में भी आमिर के प्रशंसक अनगिनत हैं।