आमिर खान ने चीन में बनाया रिकॉर्ड, सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई ने लाया सैलाब

आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफिस के कितने बड़े खिलाड़ी हैंl पिछली बार दंगल के जरिये चीन से 1000 करोड़ से ज़्यादा कमाने वाले आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने सिर्फ़ दो दिन में चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया हैl

आमिर खान ने चीन में बनाया रिकॉर्ड, सीक्रेट सुपरस्टार की कमाई ने लाया सैलाब

पिछले साल 19 अक्टूबर को भारत सहित दुनिया के कुछ देशों में रिलीज़ हुई अद्वैत चंदन निर्देशित सीक्रेट सुपर स्टार चीन में देर से ही सही लेकिन 19 जनवरी को रिलीज़ हुई हैl तमाम सामाजिक और पारिवारिक बाधाओं को पार कर अपनी गायकी के हुनर को दुनिया के सामने लाने के लिए बेताब एक लड़की ( ज़ायरा वसीम लीड रोल में) की कहानी पर बनी सीक्रेट सुपरस्टार ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर दो दिन में 17.31 मिलियन डॉलर यानि 110 करोड़ 74 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl आमिर खान प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 6. 79 मिलियन डॉलर यानि 43 करोड़ 35 लाख और दूसरे दिन 10 . 49 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl फिल्म की चीन में अब तक 38 लाख टिकट बेचीं गई हैंl सीक्रेट सुपरस्टार ने आमिर खान की ही फिल्म दंगल के दो दिन में चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर कमाये 44 करोड़ 95 लाख रूपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया हैl दंगल ने चार दिन में चीन में 100 करोड़ रूपये कमाये थे और पहले हफ़्ते में 184 करोड़ 57 लाख रूपये का कलेक्शन किया थाl फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को चीन में दंगल से भी बड़ी रेटिंग दी गई हैl इस फिल्म में आमिर खान ने सिर्फ़ एक छोटा लेकिन बेहद प्रभावी रोल किया था l

जब आमिर खान से एक फैन ने कहा- ‘मैं आपके साथ सोना चाहती हूं’ तो जानिए क्या हुआ फिर…

सीक्रेट सुपरस्टार के लिए बेहद ख़ुशी की बात ये है कि फिल्म को शनिवार को मुंबई में हुए फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में दो अवार्ड मिले l ज़ायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस इन क्रिटिक्स कैटेगरी और मेहर विज को बेस्ट स्पोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड दिया गया l  

Back to top button