तुरंत करें Aadhaar को PAN कार्ड से लिंक, वरना हो जायेगा बड़ा नुकसान

सरकार द्वारा आज नागरिक के हर डॉक्यूमेंट(Document) को आधार से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी नजरिए से देखे तो आधार कार्ड कितना जरूरी हो चला है, इसका अनुमान हर किसी ने लगा लिया होगा। आधार, आदमी की पहचान हो चुका है और इसके बगैर हर काम बहुत मुश्किल है। अधिकतर हर डॉक्यूमेंट को आधार के साथ जोड़ा जा रहा है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आम आदमी के तमाम काम रुक जा रहे हैं। इसी को देखते हुए आपको जानकारी दी जा रही है कि आप 6 दिनों के भीतर ही अपने आधार को पैन कार्ड से भी जोड़ लीजिए।

भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए पाक सेना का बड़ा कदम, भर्ती किए…

30 सितंबर 2019 आखिरी तारीख है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए। आयकर विभाग द्वारा आधार को पैन से जोड़ने को अनिवार्य किया गया है। अब सारी बात यह है कि अगर इतने दिनों में आधार को पैन से नहीं जोड़ा गया तो क्या होगा? तो चलिए आपको बता दें कि अगर 30 सितंबर तक आप अपने यह दो डॉक्यूमेंट को नहीं जोड़ते है तो 1 अक्टूबर से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय(Inactive) हो जाएगा।

Back to top button