Aadhaar App का बड़ा अपडेट 28 जनवरी को आएगा

क्या आप भी नए वाले Aadhaar App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, UIDAI 28 जनवरी 2026 को अपने इस नए वाले Aadhaar App का Full Version लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, इस बात की जानकारी UIDAI ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी है। UIDAI का कहना है कि अभी जो Aadhaar App यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें कई नए फीचर्स 28 जनवरी के बाद एक्टिव होंगे।
UIDAI की पोस्ट में जिस बात को सबसे ज्यादा हाईलाइट किया गया है, वो ये है कि Full Version जारी होने के बाद आपको Aadhaar Card फिजिकल रूप से साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। पहचान वेरिफिकेशन के लिए होटल, गेस्ट हाउस या अन्य जगहों पर मोबाइल से ही बेहद आसान तरीके से Check-in किया जा सकेगा। चलिए जानते हैं कि अपडेट के बाद कौन कौन से नए फीचर्स मिल सकते हैं।
Aadhaar App Full Version में क्या-क्या होगा नया?
सरकार काफी वक्त से Aadhaar App में नए फीचर्स ऐड करने की तैयारी कर रही है। अब Full Version में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस एप में अब यूजर्स दूसरे व्यक्ति का Aadhaar भी Verify कर पाएंगे। अभी तक Aadhaar App का यूज अपना Aadhaar शेयर करने, QR Code के जरिए Aadhaar दिखाने जैसे कामों के लिए हो रहा था।
बता दें कि अभी तक ऐसा कोई आसान तरीका नहीं था, जिससे सामने वाला व्यक्ति QR Code स्कैन करके आधार की वैधता चेक कर सके। हालांकि Full Version में ये सुविधा देखने को मिल सकती है। इससे ये फायदा होगा कि होटल, ऑफिस या किसी दूसरी जगह पर जहां Aadhaar Verify करना जरूरी है, वहां App-based वेरिफिकेशन से काम फटाफट हो जाएगा।
Aadhaar App में नए फीचर्स भी
इसके अलावा Aadhaar App अभी यूजर्स को कुछ चुनिंदा बदलाव खुद से करने की सुविधा भी दे सकता है, जैसे अपडेट के बाद यूजर्स अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर पाएंगे। साथ ही Mobile Number अपडेट करने की सुविधा भी मिल सकती है। अभी ऐप में Name अपडेट और Email अपडेट का ऑप्शन भी एक्टिव नहीं है। उम्मीद है कि Full Version में Name और Email बदलने का फीचर भी मिल सकता है।





