‘रोंगटे खड़े हो गए’ श्रीलंकन एयरलाइंस ने बनाया ऐसा अद्भुत विज्ञापन, चकित रह गए लोग
प्रभु श्रीराम और उनकी गौरव गाथा रामायण को सिर्फ भारत की नहीं बल्कि एशिया के कई देशों में माना जाता है. हिंदुओं के पूज्य देव की कथाएं वहां भी कही जाती हैं और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते हैं. त्रेतायुग में रामायण की ऐतिहासिक गाथा घटित हुई थी और इसके तार श्रीलंका तक जुड़े हैं. इस वक्त श्रीलंकन टूरिज़्म को प्रमोट करने के लिए वहां की एयरलाइंस ने इसी कहानी का इस्तेमाल किया है.
श्रीलंकन एयरलाइंस की ओर से ऐसा शानदार विज्ञापन बनाया गया है, जो दुनिया भर में छाया हुआ है. खास बात ये है कि इसका हिंदुओं के पूज्य देवता श्रीराम और रामायण से खास रिश्ता है. ये वीडियो इतना ज़बरदस्त है कि देखते हुए आप इस अद्भुत दृश्य में खो जाएंगे. यही वजह है कि ये इंटरनेट पर वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
विज्ञापन में रामकथा का अद्भुत चित्रण
वीडियो (Ramayana Inspired Viral Ad) में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपनी दादी के साथ बैठा हुआ है. वे उसे न सिर्फ रामायण की कथा बता रही हैं बल्कि ये भी समझाती हैं कि ये कल्पना नहीं इतिहास है और आज भी इसके प्रामाणिक दस्तावेज़ श्रीलंका में मौजूद हैं. वे अंग्रेज़ी में उसे कहानी बताती हैं और चित्रों और श्रीलंका की मनोरम जगहों के ज़रिये उसे इसे महसूस करने और घूमने के लिए प्रेरित करती हैं.
लोग बोले- ‘रोंगटे खड़े हो गए देखकर’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @flysrilankan ने पोस्ट किया है और लिखा है, ‘रामायण ट्रेल के महाकाव्य को फिर से याद करें. छुट्टियों में श्रीलंका के प्रसिद्ध परिदृश्यों के माध्यम से यात्रा पर निकलें.’ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि वीडियो देखकर अगली छुट्टियां वहीं मनाने का मन करने लगा. एक अन्य यूज़र ने लिखा- इसे देखकर तो रोंगटे खड़े हो गए. एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘प्रचीन इतिहास की शानदार व्याख्या’.