पठानातीर में लगातार तीसरे दिन मुठभेड़, एक दहशतगर्द के मारे जाने की आशंका

पुंछ में मेंढर के पठानातीर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आधे घंटे गोलीबारी हुई। इसमें एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अधिकृत रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शनिवार से आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक पांच बार फायरिंग हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब चार बजे पठानातीर के जंगल में छिपे तीन संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो आधे घंटे तक जारी रही। गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान और घेराबंदी को कड़ा कर दिया है।
बता दें, शनिवार देर रात को तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ रविवार को पूरा दिन जारी रही थी। सोमवार को भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी रहा।
कठुआ, उधमपुर में घेरा कसता देख डोडा भागे आतंकी
बनी सब डिवीजन के नुकनाली इलाके में रविवार दोपहर आतंकियों की ओर से एसओजी के जवानों पर की गई फायरिंग के बाद से तलाशी अभियान जारी है। संभावना है कि कठुआ और उधमपुर की ओर से घेरा कसता देख आतंकी अपनी लोकेशन बदलकर डोडा की ओर निकल रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी रखा। हालांकि देर शाम तक इसमें कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है। तलाशी अभियान में आधुनिक तकनीक के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलीजेंस की भी मदद ली जा रही है। आबादी से दूर इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी को भांपते हुए सुरक्षाबल पिछले तीन महीने से इन इलाकों को खंगाल रहे हैं।