दिल्ली: कोरोना वायरस के एक संदिग्ध ने की आत्महत्या, सामने आई ये चौका देने वाली रिपोर्ट…
कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज के दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल की छत से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का यह संदिग्ध 35 वर्षीय मरीज आज ही सिडनी से लौटा था, जिसके बाद उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। घटना को लेकर सफदरजंग अस्पताल के पीआरओ दिनेश नारायण ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि छत से कूदकर जान देने वाला मरीज कोरोना वायरस मरीज था या नहीं। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है।
कोरोना वायरस के चलते आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी…
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) के डिफेंडर आर्य ने कहा कि वह व्यक्ति पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले का था और पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रह रहा था। आर्य ने कहा है कि एक नोडल अधिकारी ने बताया कि वह एयर इंडिया की उड़ान से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और सिर में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद उसे सातवीं मंजिल पर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया था । अधिकारी ने कहा कि अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनट बात उसने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।