मंडे को बॉक्स ऑफिस पर अचानक बिगड़ा ‘सालार’ का खेल

प्रभास के लिए साल 2023 की शुरुआत ‘आदिपुरुष’ के साथ जहां ढेरों आलोचनाएं लायी, तो वहीं बीते साल के अंत ने ‘सालार’ के साथ उनके डूबते करियर को सहारा दिया। पिछले काफी समय से अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले प्रभास एक बार फिर ‘सालार’ के साथ एक्शन अवतार में पहुंचे।

क्योंकि साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी प्रभास को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, इसलिए मूवी को तमिल और तेलुगु के साथ होम्बले फिल्म प्रोडक्शन ने हिंदी भाषा में भी रिलीज किया।

‘सालार’ की शुरुआत तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई, लेकिन ‘डंकी’ की तरह ही इस फिल्म के कलेक्शन में भी मंडे को काफी गिरावट देखने को मिली।

सोमवार को ‘सालार’ ने हर भाषा में की इतनी कमाई
प्रभास जहां तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज सुकुमारन की भी मलयालम सिनेमा में एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी जरूर हो सकती है कि ‘सालार’ तेलुगु और तमिल और मलयालम से अच्छी कमाई हिंदी भाषा में कर रही हैं। ‘डंकी’ की तरह ‘सालार’ का भी सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस काफी गिर गया।

इस फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर जहां 1.29 करोड़ का हिंदी भाषा में कलेक्शन किया, तो वहीं दूसरी तरफ तमिल भाषा में मूवी का कलेक्शन 16 लाख तक हुआ। इसके अलावा तेलुगु में रिलीज के 18वें दिन सोमवार को मूवी ने टोटल 75 लाख की कमाई की और मलयालम में ‘सालार’ 8 लाख तक का सिंगल डे बिजनेस किया।

सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस 18 डेज कलेक्शन-

Back to top button