ईशान किशन का तूफानी शतक, BCCI ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, टीम इंडिया से भी हुए बाहर

भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल-2025 में नई टीम मिली है। वह इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और इस टीम से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में ईशान ने शतक ठोका है। ये शतक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया है। अपनी इस पारी से ईशान ने टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोका है।
आईपीएल-2025 को अपना पहला शतकवीर मिल गया है। ये काम किया है सनराइजर्स हैदराबाज के ईशान किशन ने। उन्होंने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सैकड़ा बनाया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ट्रेविस हेड के तूफान के बाद ईशान ने अपना रोद्र रूप दिखाया और तूफानी पारी खेली।
ये ईशान का हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच है और अपने पहले ही मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहर ढा दिया। उन्होंने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये ईशान का आईपीएल का पहला शतक भी है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 99 था जो उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बनाया था।
नहीं चूके ईशान किशन
अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था और फिर नीलामी में भी उनके लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में सनराइजर्स ने उन पर दांव खेला और पहले ही मैच में उन्होंने बता दिया कि वह किस काबिल है। ईशान की बल्लेबाजी में अपने आप को साबित करने की ललक भी दिखी। बीते कुछ महीनों से उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है।
साल 2024 की शुरुआत में उनके हाथ से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चला गया था। इसका कारण उनका साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आना और बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देने की बात नहीं मानना था। नतीजा ये रहा कि वह तब से टीम इंडिया से बाहर हैं। ईशान ने काफी मुश्किल समय निकाला, लेकिन अपनी मेहनत कम नहीं की जो इस मैच में देखने को भी मिली।