बाहर से लगा साधारण बस, लेकिन अंदर का नजारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें

क्या आपने कभी किसी ऐसे बस के बारे में सुना है, जिसमें न सिर्फ प्लेन से बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि फाइव स्टार होटल जैसे लग्जरी का अहसास होता हो? शायद सुना नहीं होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बस का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बाहर से ये बस भी अन्य बसों की तरह बिल्कुल साधारण नजर आ रही है, लेकिन जैसे ही एक शख्स अंदर जाता है, उसका नजारा देख आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी. इसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये तो 5 स्टार होटल जैसा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल-पीले रंग की बस खड़ी है. उसके निचले हिस्से में दो-तीन दरवाजे खुले हुए हैं. एक शख्स जहां उससे बाहर निकलता है, वहीं दूसरा शख्स उसके अंदर जाता है. साथ में कैमरामैन भी पहुंचता है. अंदर का नजारा किसी फाइव स्टार होटल की तरह लगता है. पहली नजर में ऐसा लगता है मानो हम हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में आ गए हों. दरअसल, बस के निचले हिस्से में 2 आरामदायक बेड लगे हैं. उसके ऊपर भी ऐसे ही केबिन बने हुए हैं.
बेड पर वो शख्स लेट जाता है. उसके सामने बड़ी सी टीवी लगी है, जिसे वो हेडफोन लगाकर सुनता है. फुली एसी ये केबिन बेहद खास लगता है. अंदर में डस्टबिन से लेकर फोन तक मौजूद है. यानी कि आपको कुछ चाहिए, तो आप फोन घुमा सकते हैं. दोनों तरफ इसी तरह की सीटें लगी हुई हैं और बीच से एक जगह से दूसरे जगह जाने का रास्ता है. इस बस को सुपर इंटरनेशनल लिमोजिन प्लस के नाम से जाना जाता है. ये बस पाकिस्तान के क्वेटा से कराची तक रोजाना चलती है, जिसे अल मुनीर नाम की कंपनी चलाती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इसे 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इतना ही नहीं, 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट्स में कोई इसे दुबई का बता रहा है तो कोई भारत का. लेकिन असल में ये पाकिस्तान का वीडियो है. ये बस भी वही चलती है. एक यूजर ने लिखा है कि इंडोनेशिया में इस जगह पर लोगों के सामान रखे जाते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है कि एक एक्सीडेंट के बाद सीधे जन्नत का टिकट. तीसरे यूजर ने लिखा है कि अमेरिका इतना अच्छा और उन्नत क्यों नहीं हो सकता?