थराली के पास पातला गांव में घर में हुआ शॉर्ट सर्किट, अंदर सोए दादी-पोते की मौत, तीन बुरी तरह झुलसे

कुमाऊं की सीमा से लगे और तहसील थराली के गांव पातला (ताल) में एक घर में शॉर्ट सर्किट हो गया। थराली की तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर घर के अंदर पांच लोग सोए थे।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट लगने से घर के अंदर आग लग गई, जिसमें दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। साथ सोए हुए अन्य तीन लोग झुलस गए। झुलसे हुए तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पटवारी सहित राजस्व विभाग की मौके पर मौजूद है और घटना का जायजा लिया जा रहा है।

Back to top button