चेहरे पर ‘घिनौनी’ चीज़ लगाती है महिला, चमकदार त्वचा के लिए बताया ऐसा नुस्खा
दुनिया में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर एक से बढ़कर एक चीज़ें हमें देखने और सुनने को मिल जाती हैं. कुछ नुस्खे तो हम तुरंत ही अपनाना चाहते हैं तो कुछ के बारे में सुनकर ही अजीब लगता है. एक ऐसा ही है एक खूबसूरती से जुड़ा हुआ नुस्खा बताया है एक ब्यूटी एनफ्लुएंसर ने. वो बात अलग है कि वो जिसे नुस्खा कह रही है, आप उसके बारे में सोचकर ही घिन से भर जाएंगे.
खूबसूरत दिखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हालांकि एक ब्यूटी एनफ्लुएंसर ने चमकदार त्वचा पाने का ऐसा तरीका बताया है, जिसे सुनकर आपको उबकाई आने लगेगी. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक डेबोरा पीक्सोटो (Débora Peixoto) नाम 32 साल की महिला अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए चेहरे पर बेहद घिनौनी चीज़ लगाती है, आप उसके बारे में सोच भी नहीं सकते.
सुंदर त्वचा पानी है, तो ‘पॉटी’ लगाओ
सोशल मीडिया पर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स के बारे में बताने वाली डेबोरा पीक्सोटो (Débora Peixoto) ने इस बार सारे ब्यूटी ब्रांड्स से इतर कुछ ऐसा बताया है, जो विवादों में आ गया. डेबोरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो अपने मल को एक छोटे डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखती हैं. वे इसे निकालकर अपने चेहरे पर लगाती हैं और फिर 2 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रखती हैं और फिर धो लेती हैं. वो इस दौरान अपनी नाक भी बंद कर लेती है लेकिन उसका कहना है कि ये उसके लिए बेहद फायदेमंद है. इस तरह से उसकी त्वचा साफ और चमकदार रहती है.
डॉक्टरों ने जताई चिंता
इतना ही नहीं डेबोरा ने ये भी बताया कि वो अपने चेहरे पर मल के अलावा यूरिन यानि पेशाब भी लगाती है. इसे भी कंटेनर में बंद करके रखती है. उसका कहना है कि दिन की पहली यूरिन का ही वो इस्तेमाल करती है. इतना कम था तो महिला ये भी बता रही है कि उसने अपने पति के चेहरे पर भी ये घिनौनी चीज़ें लगाई हैं और उसका फायदा दिखा है. उसके पति ने भी पत्नी के इस पागलपन में साथ दिया. डेबोरा की पोस्ट वायरल होने के बाद त्वचा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसा बिल्कुल भी न करें. ये बहुत ही असुरक्षित और गंदा है क्योंकि ये शरीर का वेस्ट है. इसमें बैक्टीरिया और टॉक्सिंस होते हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.