रोपवे के खिलाफ कटड़ा में हुआ बवाल शांत, 18 प्रदर्शनकारी हुए रिहा
कटड़ा में रोपवे विरोधी प्रदर्शन में गिरफ्तार 18 लोगों को रिहा किया गया, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना और सरकार ने बातचीत के लिए समिति गठित की।
कटड़ा जो माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर का आधार शिविर है। जहां रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार 18 लोगों को रिहा कर दिया गया है। जिसके बाद इस शहर में रात भर खुशी का माहौल रहा। जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार रात को इनकी रिहाई की घोषणा की और प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति के साथ बातचीत तक रोपवे परियोजना पर काम को निलंबित कर दिया गया है।
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के एक प्रवक्ता ने बताया की 18 गिरफ्तार व्यक्तियों में से कुछ नेताओं को रात करीब 1 बजे रियासी और उधमपुर जेलों से रिहा किया गया। वे कटड़ा पहुंचे तो सैकड़ों लोग उनका स्वागत करने के लिए वहां इकट्ठा हो गए।
वहीं सरकार द्वारा गठित समिति के साथ बातचीत की उम्मीद जताते हुए एक युवा प्रदर्शनकारी ने कहा की सरकार हमारी भूख हड़ताल के सामने झुकी और हमारे नेताओं को रिहा किया यह हमारी जीत की ओर पहला कदम है। हम रोपवे प्रोजेक्ट को रद्द कराने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
पूर्व मंत्री और भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा यह एक सकारात्मक कदम है कि सभी 18 गिरफ्तारियों को रिहा किया गया। कटड़ा में जय माता दी के उद्घोष के बीच सैकड़ों निवासी ढोल की थाप पर नाचते हुए रिहा किए गए प्रदर्शनकारियों का स्वागत कर रहे थे।
जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि नागरिक समाज के सदस्य और प्रशासन के बीच विस्तृत बातचीत की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी गिरफ्तारियों को रिहा किया जाएगा और बाजारों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा रोपवे पर काम तब तक निलंबित रहेगा जब तक समिति अपनी चर्चा पूरी नहीं कर लेती। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल ने इस मुद्दे को हल करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसमें डिवीजनल कमिश्नर, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. अशोक भान और बोर्ड सदस्य सुरेश शर्मा शामिल हैं।
समिति के सदस्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कटड़ा में जो वैष्णो देवी मंदिर का आधार शिविर है, पिछले एक सप्ताह से रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ बंद चल रहा था। अब कटड़ा के बाजार फिर से खुलने लगे और प्रशासन ने उम्मीद जताई कि कोई भी व्यवधान नहीं उत्पन्न होगा।