अंबाला में न्यू इयर के जश्न के दौरान हंगामा, नशे की हालत में युवकों ने मचाया उत्पाद

अंबाला : अंबाला में न्यू इयर के जश्न के दौरान बलदेव नगर स्थित कुरलिस रेस्टोरेंट में नशे की हालत में युवकों ने जमकर हंगामा किया। 5-7 युवकों ने दो युवकों से बदतमीजी की और रोकने पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही अंगीठी पर रखा तस्ला भी ऊपर फेंक दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को वह सिटी के बलदेव नगर स्थित कुरलिस रेस्टोरेंट में नये साल की पार्टी में आए थे। पार्टी के दौरान 5-7 युवकों ने शराब का सेवन करते हुए बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जैसे ही रोकने लगे तो युवकों ने नशे की हालत में ही जानलेवा हमला कर दिया। देखते ही देखते वहां पर जलती हुई अंगीठी पर रखा हुआ तसला उठाकर ऊपर ही फेंक दिया। इस बीच उसे व गौरव नरगिस के नाक व माथे पर गंभीर चोटें आई।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।