स्कूटी चलाते हुए बेहोश हुआ शख्स, जब उतारा गया हेलमेट…
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आपने शायद ही कभी ऐसा नज़ारा देखा होगा, जब किसी के साथ बैठे-बैठे ऐसा हादसा हो जाए. यही वजह है कि कहा जाता है कि आपको हर वक्त सावधान रहने की आवश्यकता होती है, भले ही आप कहीं भी हों. दुर्घटना कहीं और कभी भी हो सकती है.
स्कूटी चलाते हुए एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है. जैसे ही लोग उसे उतारकर उसके हेलमेट को खोलकर देखते हैं, तो अंदर का नजारा उन्हें हक्का-बक्का कर देता है. वे फटाफट उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगते हैं. आप भी इस पूरे वीडियो को देखेंगे तो खौफ में आ जाएंगे क्योंकि ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है.
हेलमेट में बैठी थी साक्षात मौत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार शख्स अचानक बेहोश हो जाता है. आसपास के लोग जब उसके हेलमेट के अंदर देखते हैं, तो उन्हें यहां पर एक बेबी कोबरा छिपा बैठा दिखता है. लोग सांप को देखकर लोग दंग रह जाते हैं और तुरंत ही मौके पर स्नेक हैंडलर्स को बुलाते हैं, जो बड़ी ही सावधानी से हेलमेट से सांप को बाहर निकाल देता है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.