शख्स को लगी प्यास, कीचड़ से निकाला पानी, साफ करने के लिए किया ऐसा जुगाड़

आजकल स्कूलों में बच्चों को कई तरह के लाइफ हैक सिखाए जाते हैं, जिससे किसी मुश्किल परिस्थिति में वो अपनी रक्षा कर सकें. इसमें सेल्फ डिफेंस से लेकर चुनौतीपूर्ण इलाकों में फंस जाने पर अपने लिए खाने-पीने का इंतजाम करना भी शामिल है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति इसी प्रकार लोगों को जंगल (How to purify water in forest) में सर्वाइव करने के हुनर सिखा रहा है. उसने वीडियो में बताया कि साफ पानी कैसे हासिल किया जाए. उसका ये जुगाड़ सीखने योग्य है, क्योंकि मुश्किलें बताकर नहीं आतीं, कभी भी, किसी को भी ऐसा करना पड़ सकता है.

इंस्टाग्राम यूजर सर्जियो (@sergio_outdoors) लोगों को कैंपिंग और सर्वाइवल टिप्स देते हैं. उनके वीडियोज काफी पॉपलुर होते हैं, इस वजह से उन्हें 19 लाख लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में सर्जियो ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो साफ पानी जुटाने के तरीके सिखा रहे हैं. अगर कभी कोई जंगल में फंस जाए, तो ये जरूरी नहीं है कि आसपास बहती हुई नदी, या पानी के अन्य प्राकृतिक सोर्स मौजूद हों. ऐसे में पानी एक बड़ी समस्या बन जाता है.

बेहद गंदे पानी को कर दिया साफ
साफ पानी हासिल करने के लिए सर्जियो ने गंदे पानी का इस्तेमाल किया. उसने सबसे पहले एक प्लास्टिक की आधी कटी बोतल में कीचड़ वाला पानी इकट्ठा किया. उसके बाद उसने उस बोतल को पत्थर के ऊपर रखा और एक दूसरी आधी कटी बोतल को नीचे रखा. फिर उसने एक सूती कपड़ा ऊपरी बोतल से निचली बोतल पर लगाया. इससे बूंद-बूंद पानी कपड़े से छनते हुए निचली बोतल में गिरने लगा. ये पानी, पहले वाले से काफी साफ था, मगर पीने योग्य फिर भी नहीं था. इस वजह से उसने यही प्रोसेस दोबारा किया और बूंदों को तीसरे कंटेनर में भरने के बाद उसे आगे के ऊपर रखकर उबाल आने दिया. ये तो आप जानते ही होंगे कि पानी उबलने के बाद बिल्कुल साफ हो जाता है. बस फिर क्या था, उसने पानी को पी लिया. उबलने के दौरान उसने पानी में कोई चीज डाली, जो क्या है, ये तो नहीं पता, पर लोगों का अंदाजा है कि वो ब्रियार फ्रूट है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इतने के बाद भी वो पीने योग्य नहीं हुआ है. वहीं एक ने कहा कि शख्स ने इतने गंदे पानी को भी साफ कर के कमाल कर दिया.

Back to top button