जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी ढेर, पूरे उत्तरी कश्मीर में बढ़ाई गई सतर्कता

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार की शाम हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया। ऑपरेशन में एक जवान घायल हो गया है। मारे गए दहशतगर्द की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद पूरे उत्तरी कश्मीर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि सोपोर के वतरगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस दौरान वहां स्थापित नाके पर सतर्कता बरती जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया। मारे गए आतंकी से पिस्टल, गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मारे गए दहशतगर्द के संगठन का पता लगाया जा रहा है। घायल जवान की हालत स्थिर है। पूरे अभियान में सोपोर पुलिस, 32 राष्ट्रीय राइफल्स तथा सीआरपीएफ शामिल रही।
वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूवमेंट की जानकारी पर नाके पर सतर्कता बरती जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकी वहां पहुंचे। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक दहशतगर्द मारा गया। ज्ञात हो कि जम्मू कश्मीर में चुनाव का आगाज हो चुका है। गड़बड़ी की आशंका पर पूरे कश्मीर में सतर्कता बढ़ाई गई है। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होना है।
लश्कर का मददगार लगा हाथ
इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सेना ने पीओके निवासी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में हुई है। सुरक्षा बल ने उसे पुंछ में पकड़ा था।
राज्य में तैनात भारी सुरक्षाबल
वहीं प्रदेश में होने वाले चुनावों में कोई खलल न पड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। अब तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कंपनियों तैनात की जा चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनियों को श्रीनगर, हंदवाड़ा, गांदरबल, बडगाम, कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, अवंतीपोरा और कुलगाम में तैनात किया गया है। कश्मीर घाटी में विधानसभा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सहस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस सहित अर्धसैनिक बलों की 298 कंपनियां तैनात की गई हैं।
18 सितंबर से होंगे चुनाव
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर को सबसे अधिक कंपनियां (55) मिली हैं, इसके बाद अनंतनाग (50), कुलगाम (31), बडगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा (24 प्रत्येक), शोपियां (22), कुपवाड़ा (20), बारामुला (17), हंदवाड़ा (15), बांदीपोरा (13) और गांदरबल (3) मिली हैं। तीन चरण के चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी की गई थी। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा। जबकि चुनावों की मतगणना चार अक्तूबर को होनी है।