गंगा मैया के सामने लड़ बैठे मां बेटा, मांगने लगे ऐसी मन्नत
कहा जाता है कि ईश्वर के सामने सच्चे दिल से किसी काम को पूरा करने का आशीर्वाद मांगो, तो भगवान उस कामना को जरूर पूरा करते हैं. ऐसे में लोग अक्सर देवी-देवताओं के सामने जाकर अपने लिए मन्नत मांगते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मन्नत पूरा होने पर दोबारा भगवान के सामने आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. कुछ लोग गंगा मैया से भी आशीर्वाद मांगते हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गंगा मैया के सामने ही मां-बेटे लड़ते हुए नजर आने लगते हैं. दोनों के दोनों एक ही मन्नत मांग रहे थे, लेकिन विचार थोड़े अलग थे. ऐसे में दोनों के बीच जुबानी लड़ाई शुरू हो जाती है. लेकिन आखिर में मां का मुंह बन जाता है.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का गंगा नदी में नहा रहा है. उसके ठीक बगल में उसकी मां हरी साड़ी पहने खड़ी है. लड़का हाथ जोड़कर कहता है कि हे गंगा मैया, मेरे गर्लफ्रेंड से मेरी शादी हो जाए. मैं जिससे चाहूं, उससे ही शादी हो. हे गंगा मैया. जय हो गंगा मैया. तभी लड़का अपनी मां की तरफ देखता है, जो उसे घूर रही होती है. बेटा जैसे ही चुप होता है, वो महिला कहने लगती है कि हे गंगा मैया. मेरे बेटे की शादी, मेरे पसंद की लड़की से हो. जिसे मैं बहू बनाना चाहूं, उसी से मेरे बेटे की शादी हो. तभी लड़का जोर से चिल्लाकर कहता है कि जय गंगा मैया, मेरी गर्लफ्रेंड से ही शादी हो. लड़के की मां का मुंह बन जाता है और वो पलटकर वहां से चली जाती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे गुड्डु व्लॉग्स (@guddu_vlogs) ने शेयर किया है. वीडियो में भी गुड्डु ही नजर आ रहे हैं. हालांकि, ऐसा लगता है कि इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. लेकिन आजकल अक्सर ऐसे मामलों के बारे में सुनने को मिल जाता है, जब कोई लड़का-लड़की अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर लेते हैं. ऐसे में यह वीडियो उन लोगों से काफी हद तक मैच करता है. हालांकि, इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 3 हजार 4 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए काजल विश्वकर्मा ने लिखा है कि गंगा मैया भी परेशान हो जाएंगी कि दोनों में से किसकी बात को सुनें. इंद्रदेव शर्मा ने लिखा है कि अपनी मां के सामने ज्यादा मत बोलो, वरना वो गंगा नदी में ही डुबो देंगी. प्रियंका भारती ने लिखा है कि गंगा मैया को अब सही फैसला करने में थोड़ा समय लगेगा. सोमेश बघेल ने लिखा है कि भाई, प्लीज गंगा मैया को मजाक मत बनाओ. नारद शर्मा ने लिखा है कि भाई, तू मां से हार गया, क्योंकि भगवान तो उनकी ही सुनेंगे. वहीं, पुष्पा कुमारी ने लिखा है कि मां के चेहरे का एक्सप्रेशन तो बढ़िया है. हालांकि, इस वीडियो पर कमेंट करके कई लोगों ने लड़के को खरीखोटी भी सुनाई है.