मेहमान को भेजा शादी का कार्ड, ऊपर लिखी ऐसी बात, पढ़ते ही भड़क गया शख्स

शादियों का सीजन अभी भी चल रहा है और इस मौके पर दूल्हे के पक्ष के लोग हों या दुल्हन के, दोनों ही तैयारियों में व्यस्थ हैं. शादी में कार्ड बेहद अहम किरदार निभाते हैं. इसी वजह से तो उसके चयन, छपवाने, ऊपर नाम लिखने और भेजने में लोग बहुत ध्यान देते हैं. लोग सपरिवार लिखना नहीं भूलते जिससे मेहमान नाराज न हो जाएं. पर एक परिवार ने तो हद ही कर दी. उसने अपने एक मेहमान को शादी का कार्ड (Viral Wedding Card) भेजा, मगर ऊपर ऐसी बात लिख दी कि उसे पढ़ने के बाद वो शख्स निश्चित तौर पर भड़क गया होगा और ब्याह में जाना भी कैंसल कर दिया होगा! ये एक वायरल शादी का कार्ड है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता.

इंस्टाग्राम अकाउंट @laughing_train_media पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो असल में एक शादी के कार्ड की फोटो है. कार्ड के ऊपरी भाग की ही ये तस्वीर है, इसे किसने भेजा, लड़के वालों की ओर से ये कार्ड (Wedding card ask not to come with family) है या लड़की वालों की ओर से, इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पर हैरानी की बात ये है कि जो कार्ड के ऊपर लिखा है वो लोगों को नाराज करने वाली बात है.

कार्ड पर लिखी नाराज करने वाली बात
ये कार्ड 2019 का है क्योंकि ऊपर ही शादी की डेट लिखी है, 8 जून 2019. जिसे कार्ड भेजा गया, उस व्यक्ति का नाम है दीपेंद्र शुक्ला. मगर नीचे लिखी बात हैरान करने वाली है. नीचे लिखा है- ‘ध्यान रहे, सपरिवार नहीं आना है!’ वहीं नीचे प्रिंट है, आपके आगमन की प्रतीक्षा में. मेहमान अक्सर इस बात पर नाराज होते हैं कि उनको बुलावा देने के लिए कार्ड पर सपरिवार नहीं लिखा गया, पर इस कार्ड में तो अलग ही मामला देखने को मिल रहा है. पोस्ट पर भी लिखा है- ‘शादी में ऐसे कौन बुलाता है भाई?’ वैसे जब आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि नीचे सपरिवार ही पहले लिखा गया होगा, उसके आगे पीछे शब्द जोड़कर ये लाइन लिखी गई है. जाहिर है कि सिर्फ कार्ड को वायरल करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है.

पोस्ट पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा- 2019 का कार्ड है, 6 साल पुराना है. एक ने कहा- बुलाते हैं, मगर जाने का नहीं! वहीं एक ने कहा कि ये जरूर बाद में लिखा गया है. एक ने कहा- शुक्ला जी आपकी इतनी बेइज्जती! एक ने कहा कि नीचे सपरिवार ही लिखा था, नीचे बाकी चीजें जोड़ी गई हैं.

Back to top button