पहाड़ों पर घूमने गया शख्स, कैंप लगाकर रात में सोया, सुबह नींद खुली तो नजारा देख रह गया सन्न!

आजकल लोगों के अंदर पहाड़ों पर जाने का बहुत उत्साह होता है. लोग छोटा सा बैग लादते हैं, कैमरा उठाते हैं और फिर निकल जाते हैं. पर कई बार पहाड़ों पर लोगों को काफी असुविधा होती है, क्योंकि पहाड़ों की लाइफ आसान नहीं होती है. वहां के जो मूल निवासी होते हैं, उन्हें तो पहाड़ों की जिंदगी की आदत होती है, पर जो लोग बाहर से वहां जाते हैं, वो नहीं समझ पाते कि पहाड़ों की चुनौतियों से कैसे निपटा जाए. हाल ही में एक शख्स भी पहाड़ घूमने गया और वहीं कैंप (Lions outside camp viral video) लगाकर सोने लगा. जब वो सुबह उठा तो नजारा देखकर उसकी हालत खराब हो गई. उसके टेंट के बाहर दो शेर खड़े हुए थे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @manav.brijwaasi पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स अपने कैंप के अंदर बैठा है. वो पहाड़ों पर घूमने गया था और रात में कैंप लगाकर वहीं सो गया. पर जब वो सुबह उठा, तो उसे उसके कैंप के बाहर दो शेर नजर आए जो कैंप को चाट रहे थे. ये देखकर शख्स की रूह कांप गई.

कैंप के बाहर आ गया शेर
वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- “आप पहाड़ों पर घूमने गए हों, वहां कैंपिंग के दौरान ऐसी स्थिति में फंस जाएं, तो आप क्या करेंगे?” वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैंप के बाहर दो शेरों की परछाई देखने को मिल रही है जो लगातार कैंप के पर्दे को चाट रहे हैं. पर्दा इतना झिल्ली है कि शेर साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुमकिन है कि वीडियो विदेश का हो. पर देखने में बेहद चौंकाने वाला है.

Back to top button