इस शख्स ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर उनसे उनका सब कुछ ले लिया

सचिन तेंदुलकर के साथ जो काम आज तक कोई नहीं कर पाया, वो इस शख्स ने कर दिखाया। इसने सचिन से उनका सब कुछ ले लिया, जानिए कौन है?

अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह व हरभजन सिंह के दिए बल्ले से अक्सर खेलता है। अभिषेक के कोच राहुल द्रविड़ से लेकर युवराज सिंह, यशपाल शर्मा, हरविंदर सिंह सभी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के कायल हैं। युवराज सिंह ने अभिषेक को चार बैट उपहार दिए थे, जबकि हरभजन सिंह भज्जी ने दो बैट। अभिषेक को युवराज सिंह ने क्रिकेट का बड़ा बल्लेबाज घोषित किया है।
भारतीय टीम के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी ने अभिषेक को तेरह साल में क्रिकेट खेलते देख कहा था कि एक दिन यह बच्चा क्रिकेट का स्टार बनेगा। अभिषेक को 55 लाख में आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा खरीदा गया है। बैंक में कार्यरत अभिषेक के पिता कहते हैं कि बच्चे जब मां-बाप से खिलौनों की जिद करते थे तो अभिषेक बैट-बॉल मांगा करता था।
अभिषेक की बड़ी बहनें सानिया व कोमल कहती हैं कि बचपन में हमें रात को सोने नहीं देता था, कहता था दीदी प्लीज मेरे साथ बैट-बॉल खेलो। पंजाब अंडर-16 टीम में चयन होने के बाद अभिषेक की उम्र 13 वर्ष होने के नाते उसे मौका नहीं दिया गया। इसक जवाब अभिषेक ने जिला स्तरीय खेलों में पांच मैच में पांच शतक लगाकर दिया। उसके बाद उन्हें पंजाब अंडर-16 टीम का कप्तान बना दिया गया।
एशिया कप की कप्तानी कर श्रीलंका को जीता
अभिषेक ने एशिया कप में भारत की तरफ से अंडर-19 की कप्तानी करते हुए पहला मैच विदेशी धरती श्रीलंका में खेला और कप जीत कर लौटे। रणजी ट्राफी के बाद उन्हें
अंडर-19 विश्व कप के लिए शामिल किया गया। अंडर-19 मैच में बतौर कप्तानी करते हुए अभिषेक भारत को आस्ट्रेलिया से पहले भी जीत दिला चुका है। अभिषेक ने सीरीज के पांचों मैच जीते थे। 2017 में आईपीएल के प्रैक्टिस मैच में अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया तो उसे इस बार लाखों में खरीदा गया।
अभिषेक ने एशिया कप में भारत की तरफ से अंडर-19 की कप्तानी करते हुए पहला मैच विदेशी धरती श्रीलंका में खेला और कप जीत कर लौटे। रणजी ट्राफी के बाद उन्हें
अंडर-19 विश्व कप के लिए शामिल किया गया। अंडर-19 मैच में बतौर कप्तानी करते हुए अभिषेक भारत को आस्ट्रेलिया से पहले भी जीत दिला चुका है। अभिषेक ने सीरीज के पांचों मैच जीते थे। 2017 में आईपीएल के प्रैक्टिस मैच में अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया तो उसे इस बार लाखों में खरीदा गया।