लाखों खर्च कर कुत्ता बना शख्स, करता है अजीब हरकतें, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

आपने बहुत से अजीब शौक देखे और सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई इंसान कुत्ता बनने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दे? जी हां, जापान के ‘टोको’ नाम के शख्स ने ऐसा ही किया. उन्होंने ₹12 लाख (14,000 डॉलर) खर्च करके एक हाइपर-रियलिस्टिक बॉर्डर कोली कुत्ते की पोशाक बनवाई और अब वह बाकायदा एक कुत्ते की तरह समाज में रह रहे हैं.

दरअसल, टोको हमेशा से जानवर बनने का सपना देखते थे. अपने इस अजीब शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक कंपनी से कस्टम-मे़ड कुत्ते की पोशाक बनवाई, जो इतनी असली लगती है कि पहली नजर में कोई भी धोखा खा जाए. इस पोशाक में हिलने-डुलने वाली पूंछ, पंजे और मुंह तक मौजूद हैं. टोको अब इस पोशाक को पहनकर कुत्तों की तरह चलते हैं, खेलते हैं, और यहां तक कि दूसरे असली कुत्तों के साथ घुलते-मिलते भी हैं.

अब और जानवर बनने की तैयारी!
एक कुत्ते की जिंदगी जीने के बाद, टोको अब दूसरे जानवरों की नकल करने की सोच रहे हैं. उनका कहना है कि भालू या पांडा जैसे जानवर बनना पसंद करेंगे, क्योंकि उनका शरीर इंसानों से ज्यादा मेल खाता है. इतना ही नहीं कुत्ता बनने के बाद अब टोको ने एक अनोखा ‘जू’ भी खोल दिया है. जिसे उन्होंने TokoTokoZoo नाम दिया है. इस खास जगह पर लोग कुत्ते जैसी पोशाक पहनकर जानवर बनकर घूम सकते हैं. इस ज़ू में लोग कुत्ते की तरह चल सकते हैं, खेल सकते हैं और असली कुत्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं.

टोको के इस अनोखे शौक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया और अजीब बता रहे हैं, तो कुछ इसे क्रिएटिविटी का नया रूप मान रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘अगर इंसान कुत्ता बन सकता है, तो क्या मैं आलसी कोआला बन सकता हूं?’ तो अगर आप भी जानवर बनने का सपना देखते हैं तो जापान का TokoTokoZoo आपके लिए एक मजेदार अनुभव साबित हो सकता है.

Back to top button