Microsoft सर्च इंजन इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे
गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा किया जाता है। इसके बाद बारी आती है माइक्रोसॉफ्ट बिंग की। अगर आप बिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि यहां यूजर्स को सर्च करने के रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। बिंग के रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत जीते गए रिवार्ड्स का यूजर्स Spotify प्रीमियम, यूट्यूब या किसी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कर सकते हैं। गूगल सर्च इंजन के तौर पर ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड्स
Microsoft रिवॉर्ड एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जिसे Microsoft के प्रमुख प्रोडक्ट और बिंग सर्च इंजन के लिए कंपनी पेश करती है। Bing Search में अगर यूजर कुछ सर्च या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं, जिन्हें आप गिफ्ट कार्ड और वाउचर के लिए यूज कर सकते हैं। अगर आप PC और मोबाइल पर Microsoft Bing सर्च इंजन का उपयोग करते हैं, तो आपको ऐसा करने पर रिवॉर्ड मिलते हैं। आपको हर नियमित सर्च पर तीन प्वाइंट मिलते हैं।
रिवॉर्ड पाने के लिए बिंग का उपयोग कैसे करें
रिवार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना अनिवार्य है। रिवार्ड पाने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं।
1. https://rewards.bing.com/ साइट पर विजिट करें।
2. यदि आपके पास Microsoft अकाउंट नहीं है तो Sign up for Free पर टैप करें अकाउंट बना लें।
3. जिनके पास अकाउंट है वह सीधे साइन इन पर क्लिक करें।
4. यहां आपको रिवार्ड पैनल दिखेगा।
अब बारी आती है रिवार्ड प्वाइंट पाने की तो इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट बिंग ओपन करना है।
इसके बाद सर्च बार में कुछ भी टाइप करके सर्च कर लें।
बस काम हो चुका है। हर सर्च लिए यूजर्स को तीन प्वाइंट मिलते हैं।
भारत में ये रिवार्ड अभी लिमिटेड हैं, लेकिन Microsoft प्रमुख ई-कॉमर्स रिटेलर्स को गिफ्ट कार्ड देता है। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
रिवार्ड ऑप्शन और प्वाइंट
Rs 500 Amazon Pay Gift Card India- 7,840
Rs 750 Amazon Pay Gift Card India- 11,760
Rs 1500 Amazon Pay Gift Card India- 23,515
Rs 2000 Amazon Pay Gift Card India- 31,355
Rs 2500 Amazon Pay Gift Card India- 39,195
Rs 5000 Amazon Pay Gift Card India- 78,390
Rs 500 Flipkart Gift Card- 7,840
Rs 1000 Flipkart Gift Card- 15,680
BookMyShow Gift Card – 15,680