थोड़ा तो रहम खा पुष्पा! Baby John को कुचलकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने छापे इतने नोट
सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल पिछले 22 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। आलम यह है कि दो दिन पहले रिलीज हुई एक्शन ड्रामा बेबी जॉन भी पुष्पा के आगे टिक नहीं पा रही है। बेबी जॉन के दूसरे दिन के कारोबार से ज्यादा कलेक्शन 22वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कर लिया है।
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म का बज इतना जबरदस्त था कि फिल्म की रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा। फिल्म ने पहले ही दिन 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर इतिहास रच दिया था। कमाई का सिलसिला तीन हफ्ते तक थमा नहीं। अब चौथे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार हुई है।
51 प्रतिशत गिरी पुष्पा 2 की कमाई
25 दिसंबर को पुष्पा 2 को हॉलीडे का फायदा मिला और फिल्म के ऊपर भरकर नोटों की। बुधवार को फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मगर क्रिसमस पर जमकर नोट छापने वाली पुष्पा 2 के लिए गुरुवार का दिन थोड़ा मंदा रहा। फिल्म की कमाई पर लगभग 51 प्रतिशत की गिरावट आई है।
इतने करोड़ से हुए चौथे हफ्ते की शुरुआत
सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है जिसमें सबसे ज्यादा हिंदी में फिल्म ने 7.2 करोड़ कमाए जबकि तेलुगु में 2.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म 10 लाख रुपये कमा पाने में भी नाकाम रही है। तमिल में 3 लाख, कन्नड़ में 2 लाख और मलयालम में मूवी ने सिर्फ 1 लाख रुपये की कमाई की है।
बेबी जॉन पर भारी पड़ी फिल्म
भले ही पुष्पा 2 की कमाई में चौथे गुरुवार को गिरावट आई हो, लेकिन यह वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन से आगे निकल गई। एटली निर्मित बेबी जॉन का दूसरे दिन ही बंटाधार हो गया। इस फिल्म ने गुरुवार को सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि पुष्पा 2 की कमाई इसके मुकाबले डबल रही।