शावकों के साथ अकेली शेरनी को देख पीछे पड़े चीता, तभी सामने आया बब्बर शेर
अगर आपसे पूछा जाए कि धरती का सबसे खतरनाक शिकारी जानवर कौन सा है, तो बेझिझक आप शेर का नाम लेंगे. शेर अपने जबरदस्त पंजों से बड़े से बड़े जानवरों को पल भर में मात दे देता है. इसलिए उसे जंगल का राजा भी कहा जाता है. लेकिन कई बार शेरों के सामने झुंड में ऐसी मुसीबत सामने आ जाती है, जिसकी वजह से उन्हें अपने कदम पीछे खींचने पड़ते हैं. लेकिन अगर दो शेर एक साथ हों, तो झुंड में आई मुसीबत भी वहां से दूर भाग जाती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलेगा. इस वीडियो में एक शेरनी अपने शावकों के साथ जंगल में कहीं जा रही है, तभी उसके पीछे चीतों की फौज आ जाती है. वो शेरनी के नजर हटाने का इंतजार कर रहे होते हैं. लेकिन तभी उनके सामने बब्बर शेर आ जाता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेरनी अपने एक शावक को मुंह में दबाकर आगे बढ़ रही है. उसके साथ-साथ अन्य शावक भी चल रहे हैं. लेकिन उस शेरनी से कुछ दूरी पर चीतों की फौज भी उसका पीछा कर रही हैं. चीते जानते हैं कि शेरनी अपने शावकों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसे में वो धीरे-धीरे शेरनी के नजर हटने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अचानक शेरनी के पीछे-पीछे बब्बर शेर भी नजर आने लगता है. जंगल के राजा पर जैसे ही चीतों की नजर पड़ती है, वैसे ही वे वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. चीतों को शायद अब ये खौफ सताने लगता है कि कहीं शेर का वे खुद शिकार न हो जाएं.
यूट्यूब पर इस वीडियो को शॉर्ट्स के रुप में साहिल खान ने शेयर किया है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. क्या इस वीडियो को एडिट किया गया है? या ये असली है? इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. चूकि यह वायरल हो रहा था, इसलिए हम आपको इसे दिखा रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 57 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पिता की ताकत के आगे सब फेल हैं. एक अन्य ने लिखा है कि शेर की धमाकेदार एंट्री बहुत ही खतरनाक है.
वीडियो पर दिनेश नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि मां की ममता और पिता की हिम्मत का कोई मुकाबला नहीं. हालांकि, एक और यूजर ने लिखा है कि ये फर्जी वीडियो है, जिसे एडिट करके शेयर किया गया है. ग्रायडर नाम के शख्स ने लिखा है कि मां हमें मजबूत बनाती है और पिता रक्षा करते हैं. मां के बिना घर कुछ नहीं है, पिता के बिना जीवन कुछ नहीं है. वहीं, कनग राज नाम के शख्स ने लिखा है कि यह वीडियो साबित करता है कि परिवार को बचाने के लिए घर के मुखिया का होना महत्वपूर्ण है. यह न केवल इंसानों पर बल्कि जानवरों पर भी लागू होता है.